ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 जनवरी,डिण्डौरी, जिले में भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में 130वाँ दो दिवसीय शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन 8एवं9फरवरी को जबलपुर बायपास रोड मैदान (अम्बे राईस मिल) के पास परम हंस योगीराज श्री शक्ति पुत्र महराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः7से9बजे तक मंत्र जाप एवम योग ध्यान साधना का क्रम रहेगा। अपरान्ह 1से2बजे तक माता रानी के भजन और जयकारे का कार्य क्रम होगा।तत्पश्चात दोपहर 2से4बजेतक श्री शक्ति पुत्र महराज जी के द्वारा चेतनात्मक प्रवचन दिए जायेंगे। 4से5बजे दिव्य आरती, प्रणाम, और प्रसाद वितरण का कार्य क्रम होगा। 9फरवरी को समय पर उपस्थित होने वाले इच्छुक भक्तों को गुरु दीक्षा दी जायेगी। कार्य क्रम स्थल में किसी भी प्रकार का नशा पूर्णतःवर्जित रहेगा।इच्छुक श्रद्धालु जन उक्त शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।