गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 3 जनवरी,जिले के अंतर्गत आने वाले विकासखंड बजाग़ अंतर्गत ग्राम पंचायत किकरा तालाब मैं ग्राम वासियों ने आज मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया, और ग्रामवासी मुख्यमंत्री जन कल्याण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे बल्कि मुख्य मार्ग पर खाली बर्तन रखकर पानी और सड़क की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।
ग्राम वासियों द्वारा कहा गया कि यदि गांव में सड़क नहीं है ना हमारे लिए पानी की व्यवस्था है तो फिर कैसा जन कल्याण कार्यक्रम, एक ओर सरकार जनकल्याण पर्व मना रही है वहीं दूसरी ओर हम ग्रामवासी पानी और सड़क जैसी जरूरी सुविधाओं के लिए मोहताज हैं।