भण्डारों में किया जाए दोना पत्तल का उपयोग, प्लास्टिक रहेगा प्रतिबंधित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला शांति समिति की बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भण्डारों में किया जाए दोना पत्तल का उपयोग, प्लास्टिक रहेगा प्रतिबंधित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला शांति समिति की बैठक


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 10 जनवरी,कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र राजपूत, अशोक अवधिया,  प्रभात जैन,  रजनीश राय,  कृष्णा सिंह परमार, कृष्ण कुमार मिश्रा,  महेन्द्र कुमार, कोमल प्रसाद पाठक,  प्रवीण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम, संयुक्त कलेक्टर  सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी  रामबाबू देवांगन सहित जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। 

       जिला शांति समिति की बैठक में आगामी मकर संक्रांति एवं नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें समिति के सदस्यों के द्वारा आयोजन के लिए विभिन्न सुझाव दिये गए। समिति की सर्व सहमति से त्यौहारों के आयोजन को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्वक मनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनीं। जिसमें घाटों की सफाई के संबंध में कलेक्टर  हर्ष सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों पर साफ-सफाई, डस्टबिन की व्यवस्था करें। घाटों की पुताई बेहतर तरीके से कर सौंदर्यीकरण करें। समिति के द्वारा डेम घाट से खण्डित प्रतिमा को हटाने के सुझाव पर सर्व सहमति से प्रतिमा हटाने के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया गया। कलेक्टर  सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए रवर वोट, अग्निशमन यंत्र, अलाव, लाईट, पेयजल, आदि व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। 

       मकर संक्रांति और नर्मदा जयंती के अवसर पर भंडारे की व्यवस्था की जाती है। कलेक्टर  सिंह ने भण्डारों में प्लास्टिक एवं डिस्पोजल के स्थान पर दोना-पत्तल से प्रसाद वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भण्डारा वितरण स्थल पर डस्टबिन रखा जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति दोना-पत्तल सड़कों में न फेकें। उन्होंने जिले में बढते ठंड को देखते हुए सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों पर अलाव जलाने का प्रबंध करने को कहा। भण्डारा आयोजकों के द्वारा प्लास्टिक का उपयोग करते पाये जाने पर संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी आयोजक यह सुनिश्चित करें कि भण्डारों में केवल दोना पत्तलों का ही उपयोग किया जाए। समिति द्वारा नगर में स्पीड ब्रेकर बनाने का सुझाव दिया गया, जिस पर संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर  सिंह ने निर्देशित किया।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।