आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 10 जनवरी,डिंडोरी आकांक्षी विकासखंड बजाग एवं आदर्श ग्राम चाड़ा की समीक्षा बैठक अनुविभागीय अधिकारी भारती मेरावी मैडम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें विकास खंड स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख रूप से आदर्श ग्राम चाड़ा के सभी पात्र हितग्राहियों को सत प्रतिशत जन मन योजना के तहत सभी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु समीक्षा की गई । जिसमें आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, संभल कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना, सत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को शौचालय, सिकल सेल की पहचान, मातृ वंदना योजना,पात्र हितग्राहियों का खाता खुलवाना, सभी पात्र ग्रहियों का जाति प्रमाण, पीएम आवास योजना, हर घर टेप वॉटर कनेक्शन, हर घर बिजली कनेक्शन,सामाजिक पेंशन योजना, मातृ वंदना, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण आदि की समीक्षा की गई ।
साथी आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले समस्त इंडिकेटरों जैसे गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, संस्थागत प्रसव, कम वजन वाले बच्चों की देखभाल व पोषण की व्यवस्था, सुविधाओं युक्त ब्लॉक में स्वास्थ्य केंद्र, उक्त रक्तचाप की जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की देखभाल, कार्यात्मक शौचालय के साथ संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, पेय जल सुविधाओं, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना, बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने हेतु छात्राओं के लिए योजना, खुले में शौच मुक्त घोषित गांव बनाना, बैंकिंग टच प्वाइंट सभी ग्राम पंचायत में आदि को लेकर योजनाएं तैयार की गई। इन सभी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने एवं सभी इंडिकेटरों पर कार्य करने के लिए सभी खंड स्तरीय अधिकारियों को योजना तैयार करने एवं उसको जमीन स्तर पर क्रियान्वन करने के भी निर्देश दिए गए।