उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भारी संख्या में बच्चों और अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियों ने किया सूर्य नमस्कार और प्राणायाम
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 जनवरी,स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की संख्या में छात्र-छात्राओं सहित अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिधियों ने पूरे उत्साह से सामूहिक नमस्कार के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, जनपद पंचायत श्रीमती आशा धुर्वे, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, आशीष वैश्य, आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी रतिराम सिन्द्राम, सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी, आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते, बीईओ सोनी, आशीष पाण्डेय, पीएस राजपूत, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस के द्विवेदी, योग प्रशिक्षक मिथलेश झारिया, नेहा उरैती, राकेश सिहारे एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया। साथ ही साथ पतंजलि समिति के समस्त सदस्य जिला सदस्य एवं जिला योगा संघ के सचिव रत्नेश बिलैया एवं उनकी टीम के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने संदेश में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से योग को अपनाने एवं राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने युवा दिवस की शुभकामनाएं भी प्रदेशवासियों को अपने संदेश में दी।
सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्र गीत वन्देमातरम और मध्यप्रदेश गान का रेडियो से प्रसारण किया गया। स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिंदी अनुवाद भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित सन्देश के अनुरूप स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार के आसन किये साथ ही प्राणायाम भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की प्रस्तुति से हुआ।
सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम राजपूत ने किया। जिले के मुख्य कार्यक्रम के साथ ही जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी शैक्षणिक संस्थाओं में भी आज सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।