आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 7 जनवरी,कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम रामबाबू देवांगन ने खरीफ उपार्जन 2024 25 के तहत किये जा रहे उपार्जन के संबंध में शहपुरा धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर कृषकों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तौल, बोरी पैकिंग, भण्डारण, स्लॉट बुकिंग, धान की आवक, ढुलाई आदि की जानकारी ली। एसडीएम श्री देवांगन ने केंद्र में आये कृषकों से चर्चा की,और दी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
ज्ञानेश्वरी महाविद्यालय धमनगाँव का निरीक्षण किया
कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम रामबाबू देवांगन ने आज ज्ञानेश्वरी महाविद्यालय, धमनगाँव का निरीक्षण किया, उन्होंने महाविद्यालय में कक्षा संचालन, उपस्थिति, प्रयोगशाला, पुस्तकालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयी। उक्त निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शशांक शेंडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।