आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 23 जनवरी,नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में नगर पंचायत डिण्डोरी ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस अवसर पर विशेष ध्यान देते हुए नगर पंचायत डिंडोरी ने नर्मदा घाट की साफ-सफाई की है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। नर्मदा जयंती पर बड़ी संख्या में लोग घाट पर आकर पूजन अर्चन करेंगे, इसलिए घाट की सफाई में नगर पंचायत ने सफाई कर्मचारियों की टीम को तैनात किया है।
घाट की सफाई के साथ-साथ, वहां के गंदे पानी की निकासी और घाट पर जमी काई भी साफ की जा रही है, ताकि वातावरण साफ और स्वच्छ रहे। इसके अलावा, नगर पंचायत द्वारा घाट पर सुरक्षा इंतजामों का भी ध्यान रखा जा रहा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
नगर पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि नर्मदा जयंती का महत्व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के लिए अत्यधिक है, और इस आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बार नर्मदा जयंती पर डिण्डोरी में विशेष उत्सव और पूजा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।