आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 15 जनवरी,जिले के विभिन्न विकासखण्ड में कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग कर बेरोजगार युवक एवं युवतियों का चयन किया गया है। जिसमें चयनित युवओं को मेले में आयी कम्पनीयों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
विकासखंड डिंडौरी से धर्मेन्द्र कुमार,सुरेश कुमार, कमलेश कुमार ग्राम भैंसलगान, मनेन्द्र कुमार, कमल किशोर ग्राम उदरी माल, सचिन कुमार नागेश लुटगांव, संतोष कुमार भैंसलगान, अमित कुमार ग्राम भैंसलगान,विकासखंड अमरपुर से भूपत सिंह ग्राम चटिया माल, कांती यादव ग्राम चटिया माल, हेमवती यादव एवं दीपिका ग्राम चटिया माल का चयन किया गया है। श्री शिव आधार सिंह, आईआर मैनेजर मोबाइल नम्बर 7067359735 के द्वारा युवक-युवतियों को प्लेसमेंट कराया जा रहा है। कम्पनी द्वारा समय-समय पर संबंधितों की जानकारी जिला कार्यालय आजीविका मिशन को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें।