राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 21 जनवरी,प्राथमिक शाला घुघरा टोला घुसिया रैयत में पदस्थ शिक्षक नान सिंह मरावी का हृदयघात से दिनांक 10 / 01 /025 को निधन हो गया था इनके शोकाकुल परिवार को संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक विक्रमपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग स्वर्गीय नान सिंह मरावी की धर्मपत्नी श्रीमती मुन्नी बाई मरावी को 31000 _ 00 हजार रुपए की सहायता राशि उनके निज निवास धिरवन खुर्द शहपुरा में पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सभी शिक्षकों के सहयोग से प्रदान किया।