आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 जनवरी, जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत करौदी के तीस से चालीस मजदूर तगाडी फावडा लेकर जनपद पंचायत शहपुरा कार्यालय पहुंच काम नहीं मिलने को लेकर जमकर हंगामा मचाया ,मजदूरो ने अरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सरंपच सचिव बहुत समय गुजर जाने के बाद भी कार्य नही दे रहे है आज भी काम में बुला कर ,कार्यस्थल पर बोल दिया गया कि सर्वर नहीं चल रहा है तो काम नहीं मिलेगा ऐसा करते सालो गुजर गये है परन्तू सरंपच सचिव गरीब मजदूरो को कार्य नहीं दे रहे है।
Home
Unlabelled
काम की मांग को लेकर जनपद पंचायत शहपुरा पहुचे मजदूर सरंपच सचिव पर काम ना देने का लगाया आरोप
काम की मांग को लेकर जनपद पंचायत शहपुरा पहुचे मजदूर सरंपच सचिव पर काम ना देने का लगाया आरोप
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 जनवरी, जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत करौदी के तीस से चालीस मजदूर तगाडी फावडा लेकर जनपद पंचायत शहपुरा कार्यालय पहुंच काम नहीं मिलने को लेकर जमकर हंगामा मचाया ,मजदूरो ने अरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सरंपच सचिव बहुत समय गुजर जाने के बाद भी कार्य नही दे रहे है आज भी काम में बुला कर ,कार्यस्थल पर बोल दिया गया कि सर्वर नहीं चल रहा है तो काम नहीं मिलेगा ऐसा करते सालो गुजर गये है परन्तू सरंपच सचिव गरीब मजदूरो को कार्य नहीं दे रहे है।
Share This
About Editor In Chief