यातायात थाना परिसर में ली बस एवं ऑटो चालकों/ऑपरेटरों की बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

यातायात थाना परिसर में ली बस एवं ऑटो चालकों/ऑपरेटरों की बैठक


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 3 जनवरी,पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहिनी सिंह के निर्देशन में आज यातायात थाना परिसर में ऑटो एवं बस चालकों/ऑपरेटरों की बैठक ली गई। जिसमे थाना प्रभारी  सुभाष उइके द्वारा ऑटो एवं बस चालको को नव वर्ष कि शुभकामनाएं देते हुये सुरक्षित यातयात और परिवहन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वाहन चालकों को समझाईस दी गई कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं, अत्यमधिक गति से वाहन ना चलाएं, ओवर टेक न करे, रोड किनारे वाहन को खडा करके ही सवारी बैठाए, मोटरसायकल चलाते समय हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय समस्तड दस्ताीवेज साथ लेकर चलें। सभी आटो चालको को बताया गया कि चालक अपने बाजू मे महिलाओ को न बैठाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। सभी को हिट एण्डर रन योजना एंव गुड सेमे रिटन योजना के बारे मे विस्तृात  जानकारी दी गई। प्र.आर. जगत सिंह नेताम, क्रष्णनपाल सिंह, सुनील, कमलेश, अनिल मेश्राम व सुश्री दीपमाला नागले सहित यातायात और परिवहन विभाग के स्टॉफ उपस्थित रहे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।