ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 22 जनवरी,डिण्डौरी, जिलान्तर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी ने हाथियों के संभावित वन परिक्षेत्र में विचरण को लेकर हाथियों की सुरक्षा हेतु विद्युत विभाग को पत्र लिखा है, संदर्भित पत्र में उल्लेख किया गया है कि हाथियों के संभावित वन क्षेत्रों ग्राम, बसनिया, कला पड़रिया, नारायण डीह, टिकरी पिपरी, रामगूड़ा, बासीदेवरी, रानीबुढ़ार, अझवार, सुरखी, शाहपुर, जोगीटिकरिया, देवरा, में 02हाथियों का प्रवेश होना संभावित है, इन वन क्षेत्रों में विद्युत लाईन बहुत नीचे है जिससे करंट लगने की संभावना है। और हाथियों की मृत्यु हो सकती है अतः आप अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करें। कि उक्त वन क्षेत्र में विद्युत लाईन तत्काल ऊपर करने की व्यवस्था करें। वन विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए जिन ग्रामों के वनक्षेत्रों में हाथियों का विचरण संभावित है वहाँ रात्रि के समय बिजली बंद कर दी जाये। जिससे करंट लगने से हाथियों की मृत्यु ना हो। अगर करंट लगने से किसी हाथी की मृत्यु होती है तो संबंधित विद्युत विभाग की जबाबदारी होगी, उक्त पत्र वनविभाग द्वारा 20/1/2025को जारी किया गया है।