जिले के समनापुर रोड में किकरझर घाट पर पलटी परिक्रमा वासियो से भरी बस,कुछ परिक्रमा वासियो को आई चोट,समनापुर पुलिस ने घायलों को उठा कर अस्पताल पहुचाया
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 17 जनवरी,डिंडौरी जिले के समनापुर रोड में किकरझर घाट पर परिक्रमावासियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई,जानकारी के अनुसार बस अमरकंटक से लौट कर समनापुर होकर मण्डला की ओर जा रही थी,परिक्रमा बस में लगभग 35 परिक्रमावासी बैठे थे सभी परिक्रमावासी गुजरात के बताए जा रहे है,घटना तकरीबन दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार घटना में 4 परिक्रमावासी चतुरा बेन 63 वर्ष, रंजन बेन 76 वर्ष, बिमजी बेन 77 वर्ष, अनिला बेन 59 वर्ष घायल हुए है। घटना की जानकारी लगते ही समनापुर पुलिस ने घटना स्थल में पहुच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है । समनापुर पंचायत द्वारा परिक्रमवासियों के रुकने की व्यवस्था की गई है।तो वही घटना की जांच पुलिस कर रही है।