परिक्रमा वासियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

परिक्रमा वासियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी


 जिले के समनापुर रोड में किकरझर घाट पर पलटी परिक्रमा वासियो से भरी बस,कुछ परिक्रमा वासियो को आई चोट,समनापुर पुलिस ने घायलों को उठा कर अस्पताल पहुचाया


आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 17 जनवरी,डिंडौरी जिले के समनापुर रोड में किकरझर घाट पर परिक्रमावासियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई,जानकारी के अनुसार बस अमरकंटक से लौट कर समनापुर होकर मण्डला की ओर जा रही थी,परिक्रमा बस में लगभग 35 परिक्रमावासी बैठे थे सभी परिक्रमावासी गुजरात के बताए जा रहे है,घटना तकरीबन दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार घटना में 4 परिक्रमावासी चतुरा बेन 63 वर्ष, रंजन बेन 76 वर्ष, बिमजी बेन 77 वर्ष, अनिला बेन 59 वर्ष घायल हुए है। घटना की जानकारी लगते ही समनापुर पुलिस ने घटना स्थल में पहुच घायलों को  इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है  । समनापुर पंचायत द्वारा परिक्रमवासियों के रुकने की व्यवस्था की गई है।तो वही घटना की जांच पुलिस कर रही है।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।