आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 21 जनवरी,डिण्डौरी नगर परिषद में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नगर परिषद द्वारा जारी किए गए टेंट लाइट टेंडर में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं।
क्या है मामला?
सूत्रों के मुताबिक, टेंडर पास होने वाले ठेकेदार का वर्क ऑर्डर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया है। इसके अलावा, भुगतान को लेकर ठेकेदार पर दबाव बनाया जा रहा है। अधिकारी कथित तौर पर ठेकेदारों को धमका रहे हैं और उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
ठेकेदारों और अधिकारी का ऑडियो
इस मामले में प्रभावित ठेकेदारों ने जनसुनवाई में गुहार लगाते हुये अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उनका कहना है कि नगर परिषद डिण्डौरी के अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। इससे न केवल ठेकेदारों का शोषण हो रहा है बल्कि नगर परिषद के खजाने को भी नुकसान पहुंच रहा है।भुगतान के लिये भी तत्कालीन सी.एम.आ नगर परिषद और सब इजीनीयर अशोक दिक्षित द्वारा लाखो रुपऐ कमीशन की डिमांड करते है उक्त अधिकारी का कहना है कि पहले कमीशन लाकर दो फिर भुगतान की बात करना । वर्ष 2023-24 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक का अनुमानित भुगतान 30 से 40 लाख के बिलो के भुगतान शेष है।प्रभावित ठेकेदारों ने बताया कि उसके पास नगर परिषद के अधिकारीयों के धमकाने का आडियो रिर्कडिगं भी उपलब्ध है।
हालांकि इस तरह की अनियमितताएं नगर परिषद में आम बात हो गई हैं।ठेकेदार विनोद बर्मन (ओम टेंट हाउस) ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रभावित ठेकेदारों का कहना है कि यदि मुझे न्याय नही मिलता तो मजबूरन मुझे न्यायालय की शरण में जाना होगा।