गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 15 जनवरी,जिले के पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम ने बताया कि विगत दिनों पहले मैं मुढकी विदयपुर स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर / जूनियर बालक छात्रावास गया जहां स्कूल और छात्रावास में अव्यवस्थाओं की जानकारी मिली। इसके संबंध में मैने पत्र लिखकर जिला कलेक्टर को अवगत कराया है।
छात्रावास में रह रहे बच्चे एकीकृत प्रा./मा. शाला सुबखार (4 कि.मी.) हायर सेकेन्ड्री स्कूल भोंदूटोला (7 किमी.) तथा मॉडल स्कूल धनुआसागर लगभग (10 कि.मी.) पैदल चलकर जाना पडता है। वैसे भी जब ग्राम मुड़की में स्कूल की व्यवस्था है तो फिर इतनी दूर बच्चों को भेजा जाना समझ से परे है । सभी बच्चे पैदल आते हैं आवागमन की कोई व्यवस्था शासन के द्वारा नहीं की गई है। ऐसा लगता है जान बूझकर बच्चों के साथ अन्याय किया जा रहा है।छात्रावास पहुँच मार्ग बहुत ही ऊबड खाबड खराब स्थिति में है जिससे आने जाने में बहुत परेशानी होती है। संबंधित विभाग द्वारा बनवाया ही नहीं गया है। छात्रावास पहुँच मार्ग में प्रवेश द्वार या कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं हैं।इसके अलावा एकीकृत मा.शाला मुढकी में बाउन्ड्री वॉल न होने के कारण विद्यालय की शासकीय भूमि को कुछ ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। विद्यालय की भूमि का सीमांकन कराया जाना अति आवश्यक है।
वहीं बालक छात्रावास मुढकी में भोजन का कोई मेनू चार्ट नही लगाया गया है जिससे पारदर्शिता की कमी देखी जा रही है पता नही बच्चों को क्या और कैसा भोजन दिया जाता होगा।एकीकृत मा.शाला मुड़की में पानी की व्यवस्था सही नहीं है किचिन सेड आधे अधूरे पड़े हैं।