नर्मदा तटों पर लगे मेले
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 15 जनवरी,जिले भर में मकर संक्रांति का पर्व आस्था और परंपरा के अनुसार मंगलवार को मनाया गया जिलेभर में मां नर्मदा नदी में विभिन्न घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर घाट में स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के बाद लोग होने खिचड़ी का दान कर धर्म लाभ लिया प्रातः काल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचने लगे थे मुख्यालय की जोगी टिकरिया डैम घाट, मुड़िया कला धरमपुरा लरहठ घाट, शनि मंदिर घाट ,लक्ष्मण मड़वा रामघाट माझिया कर सिवनी संगम मालपुर सहित अन्य घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को फूल बेलपत्र के साथ तिल चढ़ाया ग्रामीण अंचलों से लोग नर्मदा तटों पर पहुंचे और पूजा अर्चना कर साथ में लाया भजन परिवार सहित बैठकर किया घाटों में मेला में लगी दुकानों से विभिन सामग्रियों की खरीदी भी लोगों द्वारा की गई बच्चों ने जहां खिलौने खरीदे वही महिलाओं और युवतियों ने सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री की खरीदी की प्रशासन द्वारा सभी घाटों में सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्थाएं की गई थी पुलिस बल के साथ होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहे।