आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 18 जनवरी,पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा "राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह" में यातायात के नियमों का पालन न करने वालो एवं हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जीरो-टालरेंस आधारित प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिये जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को 18 जनवरी 2025 को पूरे दिन प्रमुख चौराहों, भीड-भाड एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के पास वाहन चैकिंग लगाये जाने की निर्देश दिये गये । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जग्गन्नाथ मरकाम द्वारा सभी थानों में थाना स्तर पर विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग लगाये जाने हेतु टीम गठित की गयी तथा सभी थाना प्रभारियों को स्वयं उपस्थित रहकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
डिण्डौरी पुलिस द्वारा सडक दुर्घटनों तथा उनमें होने वाली जनहानियों में कमी लाये जाने के लिये वर्तमान में "परवाह" थीम के अंतर्गत 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक "राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह" मनाया जा रहा है । जिसमें यातायात के नियमों का पालन कराने के लिये लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है, वहीं नियमों का पालन न करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है । जिसके अंतर्गत आज 18 जनवरी 2025 को डिण्डौरी में 248 हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों सहित कुल 303 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में चालानी कार्यवाही की गयी । डिण्डौरी पुलिस आम जनता से यातायात के नियमों का पालन कर स्वयं व दूसरो को सुरक्षित रखने की अपील करती है ।