आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 17 जनवरी,कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज जनपद पंचायत करंजिया स्थित जगतपुर के कॉफी बागान का निरीक्षण किया। वन अधिकारियों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में 1984-85 से 2013 तक कॉफी की खेती की जाती थी। वर्तमान में बागान में 1500 कॉफी के पेड़ हैं लेकिन कॉफी की खेती के लिए आवश्यक न्यूनतम तापमान से अधिक तापमान होने के कारण क्षेत्र में उत्पादन प्रभावित हुआ है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने क्षेत्र में कॉफी की खेती पुनः प्रारम्भ करने की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए बागान का अवलोकन किया और तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीओ फॉरेस्ट सुनील कुमार अशोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।