ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 3 जनवरी,विकास खंड डिण्डौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अझवार में जल संरक्षण के दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। नालों में बने स्टाप डेमो में रेत सीमेंट और ईंट से डेमों के गेट को जोड़ कर पानी रोकने का कार्य किया जा रहा है। जिससे पानी रुक भी रहा है।जिससे ग्रीष्म कालीन में होने वाले जल संकट से कुछ हद तक निजा़त मिल सकती है। इन छोटे छोटे स्टाप डेमो के गेट बंद हो जाने से पालतू पशुओं को पानी मिल जाता है ।साथ ही बाहरी उपयोग नहाने कपड़े धोने के लिए ग्रामीणों को भी पानी मिल जाता है। समय रहते ग्राम पंचायत अझवार द्वारा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध ग्रामीण सराहना कर रहे हैं। हालांकि पेयजल के लिए जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर है। और लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीण नल से जल की उम्मीद लगाये हुए हैं। पर अभी तक ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। अब देखना है कि इस ग्रीष्मकाल में भी लोगों को सुविधाजनक नल से पेयजल मिलता है या फिर पानी के लिए उतना ही जद्दोजहद करना पड़ेगा।