गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 21 जनवरी,डिंडोरी जिले में हर दिन ग्राम पंचायत से भ्रष्टाचार की खबरें आ रही है। जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मडिया रास से निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है । जिसमें ग्राम पंचायत की निवासियों ने जिला पंचायत में लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मडियारास में प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्य संचालित है जिसमे ग्राम पंचायत के द्वारा शासन के नियम-निर्देशों को ध्वस्त करते हुये लगभग 12 आवासो का फर्जी फोटो पोर्टल में उपलोड कर दो किस्तों का भुगतान करवा दिया गया उक्त आवासो की आई डी इस प्रकार है:-1) MP-125768776, 2)MP-123543391, 3)MP-128032470, 4)MP-123464356, 5)MP-127340619, 6)MP-128030176, 7)MP-127965779, 8)MP-127440716, 9)MP-125884206, 10) MP-127871062, 11) MP-128034224, 12) MP-126217547 ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा शासन के बनाए हुये नियमो-निर्देशों की धज्जिया उड़ाई जा रही है।
प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्य में भारी भ्रस्टाचारी करते हुये ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा किसी अन्य आवास का फोटो किसी अन्य हितग्राही के आवास में (पोर्टल में प्रदर्शित्त है) लगाकर, प्लिंथ लेबल दिखाकर दूसरी किस्त का पैसा 40000 (चालीस हजार) रुपए हितग्राहियो के बैंक खाते में डलवा दिया गया है, आई डी 1) MP-128092797,2)MP-122612826, 3)MP-127106511, 4)MP-128081362, 5)MP-119561183, 6)MP-128099054 जबकि इन हितग्राहियों के पहले से ही घर बन चुके है, तथा इंनही बने हुये घर को प्रधान-मंत्री आवास बना दिया जाएगा । (लिस्ट संलग्न है एवं फोटों पोर्टल में देखा जा सकता है) तथा जिन आवास हितग्राहियो का आवास का काम शुरू नहीं हुआ है उनका मनरेगा के द्वारा पूरी मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है जो की नियमो का सरेआम उलंघन जिम्मेदार कर्मचारियो के द्वारा किया जा रहा है
वर्ष 2021-2022 में जो प्रधान-मंत्री आवास निर्माण कार्य की सूची जिसमे जुगरवती पति लोकराम आवास आई डी MP-127958723 था जिसे ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा डिलीट कर दिया गया जिससे इस गरीब एवं विधवा महिला का प्रधान-मंत्री आवास का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे आज दिनांक तक आवास का लाभ नहीं मिल पाया है तथा आवास से वंचित हैं
जबकि प्राथमिकता लिस्ट में 19 नंबर पर नाम है इस प्रकार से ग्राम पंचायत की जिम्मेदार कर्मचारी हमारे प्रधानमंत्री जी के सपनों को चूर-चूर करने का काम कर रहे हैं जो जांच का विषय है ग्राम पंचायत द्वारा हनुमान घाट रोड के किनारे अहीर तालाब के पास वर्ष 2023 24 में पुलिया निर्माण का कार्य कराया गया है जो की तीन रो की पुलिया बनवाना स्वीकृत हुआ था स्वीकृत राशि 11 लाख 90000 जिसमें ग्राम पंचायत की जिम्मेदारों द्वारा तीन रो की पुलिया को दो रो का पुलिया निर्माण कर दिया गया गया।
उसमें भी बोल्डर और मुरुम से भरकर घटिया निर्माण कार्य कराया गया है जिसके उपरांत अधिकारियों द्वारा पूरा मूल्यांकन कर पूरी राशि ग्राम पंचायत को भुगतान कर दी गई। 1159702 रुपए (1159702), जिसमे (190342 मजदूरी भुगतान, 6930 मेट भुगतान, 20790 मिस्त्री भुगतान तथा 941640 मटेरियल भुगतान) बिल लगाकर एवं मजदूरी भुगतान मिस्त्री तथा मेट के नाम पर निकाल लिया गया है। जोकि जांच योग्य है।
वर्ष 2020-2021 मे ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम के निम्न जगहो (लिस्ट संलग्न है) मे गली प्लेग बनाया गया, जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा या कोई भी मटेरियल सप्लायर द्वारा कही पर भी एक ट्रॉली पत्थर नहीं गिराया गया मजदूरों (जॉब कार्ड में काम करने वाले) के द्वारा ही पत्थर ढुलाई कर गली प्लेग बनाया गया है जिसका फोटो उपलब्ध है (फोटो के छायाप्रति संलग्न है)। जबकि फर्जी बिल लगाकर लगभग ग्यारह लाख रुपए की राशि (1100000) निकालकर ग्राम पंचायत द्वारा बंदरबाट किया गया। इस प्रकार से शासन को कई लाखो रुपया का वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया जबकि इन्ही रूपयो से हमारे ग्राम में कोई अन्य कार्य होता तो ग्राम का और विकास हो सकता था। जिसकी उचित जांच कर ग्राम की जनता को संतुष्ट किया जाय ।
वर्ष 2019-2020 में पार्को लेसिन टैंक का निर्मार्ण स्वीकृत राशि लगभग 1484000 जिसमे 1413564 निकाल लिया गया कार्य अभी भी अपूर्ण है, वर्ष 2021-22 में पेयजल कूप निर्माण e.g.s स्कूल के पास स्वीकृत राशि लगभग पाँच लाख इखत्तर जिसमें 348368 रुपए निकाल लिए गए और अभी भी कर अपूर्ण है एवं वर्ष 2021-22 में पुलिया निर्माण स्वीकृत राशि 1071 285 जिसमें 10 26 123 राशि निकाली गई कार्य ई जी एस शाला के पास बनवासी टोला में, इन सभी कार्यों में पंचायत की जिम्मेदारों द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया। जो जांच का विषय है।
ग्राम पंचायत मडियारास द्वारा वर्ष 2021-2022 में गोमती नदी मे चेक डैम रेनोवेसन का कार्य स्वीकृत कराया गया था, स्वीकृत राशि नों लाख शैतालिश हजार (947000) रुपए का था जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा भारी भृस्टाचार किया गया पहले से बने हुये चेक डैम को सिर्फ ओर सिर्फ प्लास्टर लगाकर कार्य पूर्ण दिखाया गया है, और अधिकारियों द्वारा मूल्याकन कर राशि लगभग आठ लाख बहत्तर हजार रूपये (872000) भुगतान किया गया है। जोकि जांच किए जाने योग्य है, लगभग मस्टर से मजदुरी एक लाख सैतालिश हजार चार सो पेतालिश रुपए (147445) मेट/मिस्त्री पच्चीस हजार आठ रुपए (25008), छःलाख निनानवे हजार नो सो अठारह रुपए (699918) मटेरियल के नाम पर बिल लगाकर शासन के राशि का दुरुपयोग किया गया। जो कि उचित जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
ग्राम पंचायत की जिम्मेदारों द्वारा जिन जॉब कार्ड धारिओं की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम से मस्टर में फर्जी हाजिरी भरकर तथा जो जीवित हैं उनसे कर नहीं कराया जाता। इन बिंदुओं से निश्चित है कि ग्राम पंचायत मडियारास भारी भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है। इस संबंध में जिला पंचायत में आवेदन दिया गया है देखना यह है की कब तक कार्यवाही होती है या फिर केवल जांच होती है।