ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 जनवरी,डिण्डौरी, विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अझवार के सामाजिक अंकेक्षण की बैठक पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत की महिलाओं ने समाज में व्याप्त बुराई जुआ सट्टा, तथा शराब के विरोध में एक जुट होकर आपसी चर्चा के बाद निर्णय लिया कि आने वाले समय में शराब बनाने एवं पीने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। साथ ही उपस्थित महिलाओं ने हाथ भट्टी कच्ची शराब ना बनाने का संकल्प लिया।
महिलाओं ने एकजुट होकर ग्राम पंचायत भवन से बस स्टैण्ड और आवास मुहल्ला तक रैली निकाल कर जुआ सट्टा तथा शराब बंद किए जाने के संबंध में नारे लगाकर अपील की।तथा युवाओं को जुआ, सट्टा तथा शराब आदि से दूर रहने के संबंध में जन जागरूकता का संदेश दिया। ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति रेशमा मरावी को भी महिलाओं ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षरित आवेदन देकर जुआ सट्टा, शराब आदि से निजात दिलाने के लिए आवश्यक सहयोग करने का आग्रह किया।बैठक में ग्राम सभा के अध्यक्ष उमेद सिंह कुशराम, पेसा अध्यक्ष कुंवर सिंह मरावी, सरपंच श्री मति रेशमा मरावी,मोबेलाईजरश्री मति साधना धुर्वे उप सरपंच बसंत सिंह सैयाम सचिव जगदीश उईके, रोजगार सहायक महेन्द्र धुर्वे, सोशल आडीटर पार्वती, ग्राम पटेल, माधो सिह कुलेश, ईश्वर दुबे, उदय बंजारा, प्रकाश मरावी, प्रदीप परस्ते, ओमकार धुर्वे, आंगनवाड़ी कार्य कर्ता, आशा कार्यकर्ता, एवं बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाऐं और ग्राम वासी उपस्थित रहे।