शहपुरा तहसील ने सी एम हेल्पलाइन निराकरण में चौथी बार भी हासिल की ए-ग्रेड और जिले के राजस्व विभाग में प्रथम स्थान हासिल किया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शहपुरा तहसील ने सी एम हेल्पलाइन निराकरण में चौथी बार भी हासिल की ए-ग्रेड और जिले के राजस्व विभाग में प्रथम स्थान हासिल किया


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 24 जनवरी,शहपुरा। कलेक्टर  के निर्देशन एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में शहपुरा तहसील में आमजन की स्थानीय समस्याओं के उचित निराकरण के लिए 181 के माध्यम से जनता द्वारा सीएम हेल्पलाइन की जाती है। शासकीय अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों के निराकरण में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर प्रतिमाह रैंकिंग जारी होती है  21 जनवरी को जारी हुई राजस्व विभाग की ताजा रैंकिंग में तहसील शहपुरा ने शिकायतों के 84.51 प्रतिशत निराकरण के साथ चौथी बार भी ए-ग्रेड हांसिल की है। बता दें कि शहपुरा तहसील इस माह भी ए-ग्रेड हासिल कर जिले में राजस्व विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शहपुरा तहसीलदार पुष्पेन्द्र पंद्रे और नायब तहसीलदार शैलेष गौर ने तहसील की इस सफलता का श्रेय तहसील के आनंद डेहरिया ,पटवारियों एवं ऑफिस स्टॉफ द्वारा लगातार की गई मेहनत को दिया।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।