आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 जनवरी,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य पुनीत जैन, असगर सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत 29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण किया गया एवं 28 नवंबर 2024 तक दावे एवं आपत्ति दर्ज करवायी गई। 24 दिसंबर 2024 तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया गया। इस आधार पर जिले में निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के समय मतदाता सूची में कुल 7972 नाम जोडे गए, 4602 मतदाता परिचय पत्र संशोधन एवं 3370 नाम हटाए गए। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि जिले की दोनों विधानसभा में कुल 526606 मतदाता हैं। कलेक्टर हर्ष सिंह ने संशोधित मतदाता सूची की जानकारी को सॉफ्टकॉपी और हार्डकॉपी में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रदान की।