जल जीवन मिशन का कार्य दो वर्षों बाद भी अधूरा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल जीवन मिशन का कार्य दो वर्षों बाद भी अधूरा


 ईश्वर दुबे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 जनवरी,डिण्डौरी, विकास खंड के ग्राम पंचायत अझवार में जल जीवन मिशन का कार्य दो वर्ष से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अधूरा है। और ग्राम के लोग ग्रीष्म कालीन में होने वाले जल संकट को लेकर काफी चिंतित और परेशान हैं। जिसको लेकर ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच भगत सिंह साण्डया, सेवानिवृत्त लाईन मेन  दददू सिंह मरावी  तथा समाज सेवी राजेन्द्र अग्रवाल ने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग के लचर रवैये पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उल्लेख नीय है कि करोड़ों की लागत से विकास यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन का कार्य दिनाँक 7/2/2023को शुभारंभ किया गया था पर आज तक दो वर्ष  से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाने से परेशानी बनी हुई है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं। संबंधित ठेकेदार के द्बारा दो वर्षों  में कार्य को लेकर गंभीर लापरवाही की गई ।लगातार कार्य ना करके मनमाने तरीके से कार्य किया। छःसात माह से कार्य पूरी तरह से बंद था फिर लगभग एक सप्ताह तक कार्य किया गया और अभी लगभग एक महीने से कार्य पूरी तरह से बंद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दो वर्षों में ठेकेदार के द्वारा बमुश्किल पचास प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं किया गया। टंकी निर्माण और पाईप विस्तारीकरण का कार्य अभी भी अधूरा है। टंकी निर्माण में लगी सरिया जंग खाकर खराब हो रही है और पाईप भी अस्त व्यस्त पड़े हैं। निर्माण सामग्री धूल मिट्टी से बर्बाद हो रही है। वैसे भी अझवार ग्राम में हर वर्ष जल संकट की स्थिति रहती है और टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। पर ग्रामीणों की परेशानी से संबंधित विभाग और ठेकेदार को कोई लेना देना नहीं है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान और आक्रोशित हो रहे हैं।समय सीमा बीत जाने के बाद भी कार्य ना हो पाने से परेशान ग्रामीणों में काफी असंतोष की स्थिति बनी हुई है संबंधित विभाग को शीघ्र ही उक्त कार्य को जल्द पूरा कराया जाये। अन्यथा की स्थिति में भविष्य में पूरी जबाबदारी संबंधित विभाग और ठेकेदार की होगी। निर्माण एजेंसी के द्बारा कार्य स्थल पर निर्माण की लागत और आवश्यक जानकारी से संबंधित साईन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे कार्य का सही आंकलन किया जा सके।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।