अंकित चंद्रोल की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 18 जनवरी,जिला मुख्यालय डिंडोरी की जनपद पंचायत अमरपुर की ग्राम पंचायत मोहनझिर जहां हमारे संवाददाता ने जाकर देखा तो 13जनवरी 2025को 3बजे के करीब ओर कल दिनांक 17जनवरी को कार्यालय के गेट बंद पाए गए।ग्रामीणों की माने तो यह पंचायत कार्यालय कभी कभार ही खुलता है।मोहनझिर ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गाँव के ग्रामीणजन शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ, दस्तावेजों पर हस्ताक्षर आदि महत्वपूर्ण कार्या के लिए परेशान होते रहते हैं। जबकि मोहनझिर ग्राम पंचायत के कर्मचारी अपनी मनमर्जी से ही जब चाहे तब ग्राम पंचायत कार्यालय को खोलते हैं और जब चाहे तब बंद कर देते हैं। उक्त ग्राम पंचायत का खुलने और बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं है।मोहनझिर ग्राम पंचायत कार्यालय में आने वाले अधिकांश लोग गरीब और मजदूर वर्ग से हैं, जिन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय लोगों ने बताया पिछले महीने, ग्राम पंचायत कार्यालय केवल कुछ दिन ही समय पर खुला रहा।इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें अपने काम के लिए कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के सरकारी दफ्तरों के समय को लेकर नया फरमान जारी कर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी सरकारी दफ्तरों में काम करने का आदेश जारी किया था।अब देखना यह है की ग्राम पंचायत मोहनझिर के सभी कर्मचारी पर क्या कार्यवाही होती है