आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 जनवरी,राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर 20 दिसम्बर सुबह गैस से भरे एक टैंकर में ट्रक की टक्कर से हुआ भीषण हादसे को अभी महीना भी नही बिता था कि डिण्डोरी जिले की शहपुरा तहसील में ऐसी घटना घटते घटते बची। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे डिंडोरी जिला के जबलपुर अमरकंटक मार्ग शहपुरा नगर का है
जहां शहीद स्मारक के पास गैस टैंकर और दूसरे वाहन की भिडंत होते होते टली जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई और शहपुरा बस स्टैंड से लेकर उमरिया तिराहा नाका तक जाम लगी रही यातायात बाधित रहा आपको बता दे कि यह घटना सुबह लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है मिली जानकारी अनुसार सुबह-सुबह गैस से भरा टैंकर और एक वाहन भिडंत होते होते टली जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे दोनों वाहन चालकों के बीच में विवाद उत्पन्न हो गया जिसके चलते बीच सड़क में दोनों वाहन खड़े होने के कारण लगभग आधा किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची शहपुरा पुलिस ने तत्काल दोनो वाहनों को सड़क से हटवाकर लगे हुए जाम को खुलवाया।