आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 14 जनवरी,मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटकी जिला अध्यक्षों की सूची को आख़िरकार हरी झंडी मिल ही गई,उज्जैन और विदिशा के जिला अध्यक्षों की घोषणा से शुरू हुई और सोमवार देर शाम 18 जिलो की सूची के साथ ही अब सभी 62 ज़िलों के जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई।संगठन ने इतने विवाद के बाद भी लोकतांत्रित व्यवस्था का फॉर्मूला बरकरार रखा है। डिण्डोरी भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान चमरू नेताम को सौपी