छात्र छात्राओं के साथ वन विभाग ने मनाया अनुभूति कार्यक्रम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

छात्र छात्राओं के साथ वन विभाग ने मनाया अनुभूति कार्यक्रम


 राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 जनवरी,सामान्य वन मंडल डिंडोरी के वन परिक्षेत्र शाहपुर में अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत वन परिक्षेत्र शाहपुर एस, डी, ओ,अशोक सुमन, रेंजर सुदीप मिश्रा, डिप्टी रेंजर सुदामा ठाकुर एवं स्टाप के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के छात्र छात्राओं को गोरखपुर के जंगल का भ्रमण कराकर बच्चों को पेड़ पौधों के महत्व वा जीव जंतुओं के बारे में बताया गया, विभिन्न व्रक्षों वन्य प्राणियों पक्षियों पारिस्थतिकी तंत्र ,खाद्य श्रृंखला वन विभाग का पदानुक्रम आदि के विषय में जानकारी दी गई, बच्चों को मिशन लाइफ अंतर्गत अनुभूति की थीम ""मैं भी बाघ , मैं भी बाघ , हां मैं भी बाघ ""थीम गान के स्वरों और "" जंगल की रक्षा कौन करेगा ? हम करेगें....हम करेगें इसके पश्चात किव्ज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र छात्राओं के तीन ग्रुप(1) सागौन (2) साजा (3)साल बनाएं गए ट्रेनरों के द्वारा छात्र छात्राओं से जंगल के पेड़ पौधों एवं वन्य प्राणियों के विषयों में सवाल पूछे गए,वही निर्णायक मंडल की भूमिका में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के वरिष्ठ शिक्षक मो शहीद खान एवं उच्च मा शिक्षक प्रमोद ठाकुर रहे,प्रथम स्थान पर साजा ग्रुप,द्वितीय स्थान पर साल ग्रुप, एवं तृतीय स्थान पर सागौन ग्रुप रहा,प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप को एस डी ओ एवं रेंजर के द्वारा सील्ड एवं प्रमाण पत्र दिए गए, वन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि वन विभाग की अवधारणा रही है कि वन्य जीव एवं पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जन सामान्य में जागरूकता विकसित करना आवश्यक है और जागरूक समाज ही प्रकृति के संरक्षण के लिए संवेदनशीलता रख सकता है वन विभाग द्वारा वन हुआ वन्य जीव के बेहतर प्रबंधन का एक मूल वनों के प्रति सजकता बनाए रखना ही है इस अवधारणा के आधार पर भावीं पीढ़ी का वन वन्यजीव एवं पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ा व विकसित करने हेतु वनांचलों के आसपास निवासरत स्कूली विद्यार्थियों के लिए अनुभूति कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2016-17 में की गई मध्य प्रदेश में आयोजित अनुभूति देश में एकमात्र कार्यक्रम है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को वन विभाग द्वारा प्रकृति और वन्य जीव के संरक्षण के बारे में शिक्षित किया जाता है,!

 


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।