पंचायत पैसा मोबिलाइजरों ने मानदेय वृद्धि आदेश के संबंध में दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पंचायत पैसा मोबिलाइजरों ने मानदेय वृद्धि आदेश के संबंध में दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


 गणेश पाण्डे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 10 जनवरी,डिंडोरी जिला मुख्यालय की पंचायत पैसा मोबिलाइजरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पूर्व में दिए गए संकल्प पत्र की याद दिलाते हुए मानदेय वृद्धि की मांग की है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली के पूर्व 24 अक्टूबर 2024 को मानदेय वृद्धि₹4000 से बढ़कर ₹8000 करने की घोषणा की थी जो कि मध्य प्रदेश सरकार की विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में उल्लिखित था। मुख्यमंत्री के इस घोषणा से सभी पैसा मोबिलाइज में हर्ष का माहौल था लेकिन घोषणा के बाद आज तक विधिवत आदेश जारी न होने के कारण कर्मचारियों में निराशा छाई हुई है ।इससे पूर्व भी अनेकों बार इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन उसके बावजूद भी आदेश जारी नहीं किया गया। इसलिए जल्द से संबंध में आदेश जारी किया जाए यदि आदेश जारी नहीं किया जाता तो मजबूरन मोबिलाइजर आक्रोशित होकर राजधानी भोपाल पहुंचकर उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।