आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26 जनवरी,डिंडौरी जिले में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर हर्ष सिंह ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा और परेड की सलामी ली,साथ ही खुले आसमान में गुब्बारे छोड़कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने चार चांद लगाए।इस मौके पर कलेक्टर ने अपने संबोधन में देश की एकता और अखंडता के लिए सभी से सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देश को मजबूत बनाना है।
पुलिस ग्राउंड में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगा दिए।
समारोह में विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी उपलब्धियों को दर्शाती झांकियां निकालीं। इन झांकियों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।कलेक्टर हर्ष सिंह ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में देश की एकता और अखंडता पर जोर दिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कलेक्टर ने पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह सहित केंद्रीय विद्यालय में भी ध्वजारोहण किया।
एसपी वाहिनी सिंह ने एसपी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू नेताम ने पार्टी कार्यालय में ध्वज फहराया।
गणतंत्र दिवस समारोह में गणमान्य लोग हुए शामिल
आज यहां आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये नागरिको सहित प्रधान सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष सुनीता सारस, पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, डीएफओ (सामान्य) पुनीत सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक, कैलाशचंद जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी आशा सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीरा रूद्रेश परस्ते, अवधराज बिलैया, नरेद्र राजपूत, आशीष वैश्य, अशोक अवधिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।