चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी में आज युवा विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 जनवरी,पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिये डिण्डौरी पुलिस द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक “परवाह“ थीम के तहत राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसमें यातायात के नियमों के प्रति लोगो को जागरूक किये जाने के लिये प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरूवार को थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके एवं जिला परिवहन कार्यालय डिण्डौरी से पंकज डेहरिया द्वारा देश के भविष्य कहे जाने वाले युवा वर्ग को सडक दुर्घटनाओं से बचाने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किये जाने के उद्देश्य से शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी डिण्डौरी सुभाष उईके द्वारा छात्र-छात्राओं को पम्पलेट वितरण कर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा जिन कमियों एवं लापरवाही के कारण अधिकांश सडक दुर्घटनायें घटित होती है, उनके बारे में बारीकी से समझाया गया। सुभाष उईके द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुये बताया कि डिण्डौरी जिले में अधिकांश सडक दुर्घटनायें नशे की हालत में तथा तेज गति से वाहन चलाने के कारण घटित होती है। तथा छात्र-छात्राओं से नशे की लत से दूर रहने एवं ओव्हर स्पीड न चलने की समझाईश दी।
जिला परिवहन कार्यालय से श्री पंकज डेहरिया द्वारा छात्र-छात्राओं को वाहन चलाने के लिये लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों (ड्रायविंग लायसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, पीयूसी, बीमा इत्यादि) की जानकारी देते हुये उन्हें बनवाने के लिये निर्धारित मापदण्ड, आवश्यक दस्तावेज एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके, कार्य, सउनि रामरूप विश्वकर्मा, आर. 367 कमलेश अहिरवार, आर. 368 सुनील गुर्जर, आर. 270 भूपेन्द्र डोल्हारे, म.आर. 353 दीपमाला नागले, परिहवहन कार्यालय से पंकज डेहरिया, विवेक होल्कर एवं कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।