डिंडौरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 प्राथमिक शाला मुलैया टोला के आस पास गंदगी का अंबार, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडौरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 प्राथमिक शाला मुलैया टोला के आस पास गंदगी का अंबार, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित


 ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 21 जनवरी,नगर परिषद डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित प्राथमिक शाला मुलैया टोला के आस पस गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्र में फैले कचरे ने बच्चों की पढ़ाई को बुरी तरह प्रभावित किया है।

स्कूल के आसपास फैले कचरे और गंदगी के कारण छात्रों को अस्वच्छ वातावरण में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे न केवल बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है बल्कि उनकी पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में भी इस स्थिति से काफी नाराजगी है।


लोगों की मांग: 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस समस्या का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।जिसको लेकर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राधे लाल नागवंशी ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाए । दरअसल सोमवार दोपहर  कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राधे लाल नागवंशी ने मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए जनप्रतिनिधि और प्रशासन को घेरा ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।