फाइल चित्र
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 13 जनवरी,जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों के पक्ष में गेहूँ उपज के लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा 150/- की वृद्धि की गई है, इस वर्ष आने वाले गेंहू के फसल सरकार 2425/- प्रतिक्विटलं (शब्दों में दो हजार चार सौ पच्चीस रूपये) के मान से किसानों भाईयों से गेंहू की खरीदी करेगी, यह कदम किसान भाईयों के लिये सरकार द्वारा उठाया गया है।