21 जनवरी को होगा जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

21 जनवरी को होगा जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला


 स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन

1200 से अधिक पदों के लिए 11 कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन


आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 20 जनवरी,जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 21 जनवरी दिन मंगलवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिंडौरी में किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शासकीय आईटीआई डिंडौरी के संयुक्त तत्वाधान में यह मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें 11 कंपनियां लगभग 1200 से अधिक पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। उक्त मेले में सुपरवाईजर, सोलर पैनल एसेम्बलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, एलईडी टीव्ही एसेम्बलर, ऑपरेटर जैसे अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। 18 वर्ष से 40 वर्ष के सभी युवा रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। जिसके तहत 8वीं पास, आटीआई डिप्लोमा, स्नातक, बी-टेक एवं अन्य उपाधि प्राप्त शिक्षित युवा अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। जिसमें योग्यता अनुसार आकर्षक वेतन के लिए युवा पात्र होंगे। मेले में भाग लेने के लिए युवक-युवती अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, बॉयोडेटा, पहचान पत्र, एवं 2 पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ शामिल हो सकते हैं।

     उक्त रोजगार मेले में अडानी ग्रुप, मां रेवा ट्रेक्टर्स, स्मार्ट सेक्योरिटी सर्विस, शिवशक्ति एग्रीटेक, एसआईएस, अबसार ग्रुप, ट्रेंड इलेक्टॉनिक्स सहित कुल 11 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी एवं रोहित कुमार पाण्डेय (7987965116) पर संपर्क कर सकते हैं।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।