आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 3 जनवरी,कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित मध्यप्रदेश 2047 के संबंध में जिले के विजन डाक्युमेंट के लिए बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश के लिए जिले के विजन डाक्युमेंट को तैयार किया जा रहा है। जिसका उद्येश्य 2047 में जिले के परिदृश्य और विकास के लिए कार्य योजना बनाना है। उन्होंने उक्त संबंध में सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रस्तावित विचारों पर चर्चा की। विजन डाक्युमेंट 2047 जिले के भविष्य को दृष्टिगत रख बनाया जा रहा है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा, रोजगार, अधोसंरचना, कृषि, उद्योग, सुशासन आदि विषयों को समाहित किया जाएगा। कलेक्टर हर्ष सिंह ने सभी संबंधित विभागों से 2047 के लिए डिंडौरी जिले के विकास मॉडल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जिसमें विभागों द्वारा प्रारंभिक रूप से 2047 के लिए विजन की रूपरेखा बताई गई। कलेक्टर सिंह ने कहा कि विजन डाक्युमेंट 2047 के लिए सभी विभाग विस्तार से कार्ययोजना तैयार करें। इसके संबंध में जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों से भी चर्चा की जाएगी, जिससे 2047 के लिए विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को पूरा किया जा सकेगा।