गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 23 जनवरी,डिंडौरी. जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौता में पिछले कई वर्षों से विकास कार्यों में अनियमितता की जा रही है। निर्माण कार्यों में की जा रही गढ़बड़ी की जांच कराने की मांग ग्रामीणों ने की है। लगभग सचिव विगत 13 वर्षों से एक ही पंचायत में जमा है और भ्रष्टाचार की मलाई खा रहा है जनसुनवाई में शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्रेवल रोड घाट के ऊपर से यादव टोला तक मापदण्ड के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं कराया गया। यादव टोला में लगभग 16 माह पूर्व 60 लाख की लागत से अमृत सरोवर बांध बनाया गया था, जो पहली बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया एवं पानी का रिसाव अभी भी चालू है। पड़ाव टोला कस्सा नाला में लगभग 15 लाख की लागत से चेक डेम का निर्माण कराया गया था जो टूटकर बह गया है।
इसी प्रकार सीसी रोड यादव टोला से टिकरा टोला तक आठ माह पहले बनाई गई थी वह भी खराब हो चुकी है। एक अन्य सीसी रोड स्कूल टोला हिनौता में नल के पास से उपसरपंच के घर तक करीबन 150 मीटर सरपंच सचिव अपने चहेते ठेकेदार से मशीन द्वारा बनवा दिए हैं, जिसमें ग्राम के किसी भी मजदूर के द्वारा काम नहीं किया गया। वहीं रोड भी गुणवत्ता मानको के अनुरूप नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि लाखों रुपए के मजदूरी भुगतान में सरपंच सचिव ने हेराफेरी की है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केवल अपने चेहतो एवं मेटो को दिया गया है, जबकि पात्र लोग वचित हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग सचिव विगत 13 वर्षों से एक ही पंचायत में कार्यरत है। ग्रामीणों ने सचिव का तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के द्वारा मनमानी तरीके से नियम विरूद्ध कार्य कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण पिछले कई वर्षों से परेशान है। विरोध करने पर आम जनों को ने परेशान व प्रताड़ित किया जाता है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है के कि सचिव का तत्काल स्थानांतरण किया जाए व ग्रामीण पंचायत में ता कराए गए निर्माण कार्यों की जांच की जाय। कराई जाए। शिकायत के दौरान ग्राम पंचायत उपसरपंच धरम सिंह सैयाम, पंच बसंत बनवासी, पंच चम्मा बाई, पंच सम्मो बाई, पंच दीपा यादव, पंच चंद्रसिंह परस्ते नितेश ठाकुर सहित ग्रामीण शामिल रहे।