थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 12 व्यक्तियों पर कार्रवाई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 12 व्यक्तियों पर कार्रवाई


 आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 2 जनवरी,पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार जिले में जुआ-सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं एसडीओपी डिण्डौरी के. के. त्रिपाठी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 02/01/25 को जुआ खेलने वाले 12 व्यक्तियों ( सौरभ जैन,जाहिद अली, गुड्डू रजक,शकील खान मोहम्मद उसफैद, यशवंत उर्फ पिंकू साहू,राहुल साहू,कुलवंत सलूजा,नवीन शर्मा,नितेश साहू ,रामेश्वर प्रसाद तिवारी,गुलाब क्षतीजा) पर प्रभावी कार्रवाई की गई।


घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 02/01/25 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डिण्डौरी में नगर परिषद के पीछे कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। मौके पर 34,100/- की जुआ राशि एवं लगभग 2,00,000 कीमत के मोबाईल जप्त किये गए एवम 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।


उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे, सउनि विपिन जोशी, प्रआर, मुकेश प्रधान, दीपक पटेल रोहित पटेल, आर. सतेन्द्र डहेरिया, देवेन्द्र पटले,विनोद माहौर, हेमन्त झारिया, अजय यादव, निलेश साहू, चाआर. मनोज कुंजाम की सराहनीय भूमिका रही।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।