ओवरलोड तूफान वाहन गिरा खाई में 1 दर्जन से अधिक हुए घायल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ओवरलोड तूफान वाहन गिरा खाई में 1 दर्जन से अधिक हुए घायल


 विक्रमपुर से सिलहरी मार्ग की ये घटना   शनिवार की बताई जा रही है

राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 जनवरी,हाल के हफ्तों में सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ ने लोगों और अधिकारियों के बीच सड़क सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए? हालांकि सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार कई कारणों में से, ओवरलोडिंग सबसे बड़ा कारण पाया गया है।

जिले में आए दिन सड़क हादसों को खबर पढ़ने मिल जाती है जिससे लोग असमय काल का ग्रास बन जाते हैं परिवार में मातम छा जाता है पर हादसों से भी कोई सीख न लेकर वाहन संचालक चंद रुपए ज्यादा कमाने के चक्कर में बेपरवाह होकर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने में जरा भी गुरेज नहीं करते ऐसा ही मामला है शनिवार विक्रमपुर बाजार के दिन का जहां एक ओवरलोड तूफान वाहन विक्रमपुर से सिलहरी मार्ग बंजारी घाट खाई में जा जिससे तूफान वाहन में सवार लगभग 1 दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आने की जानकारी विश्वनीय सूत्रों से मिली है सूत्रों की माने तो शनिवार बाजार के दिन दिनभर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही विक्रमपुर चौकी के सामने से होती है ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार ओवरलोडिंग वाहनों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार करने पर भी पुलिस द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा रहा है जिसकी परणिति स्वरूप आयदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है गौरतलब की आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने वाले पुलिस महकमे को यात्रियों को वाहनों में ढूंस  ढूंस कर ओवरलोडिंग परिवहन करने वालों  जिसका वीडियो आप देख सकते हैं की किस प्रकार से वाहनों के चारों तरफ मधुमक्खी के छत्ते की तरह यात्री वाहन के चारों ओर झूमे हुए और ये ओवरलोडिंग वाहन धड़ल्ले से सड़को पर फर्राटे भर रहे हैं पर इन पर कार्रवाई न करना स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विक्रमपुर सिलाहरी बंजारी घाट लखनपुर ग्राम के समीप दुर्घटना ग्रस्त तूफान वाहन में सवार यात्रियों का उपचार एवं मामले की कायमी शहपुरा में होना बताया जा रहा है ।

  

    

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।