जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर लोगों को बांध निर्माण के लिए जागरूक करें : प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर लोगों को बांध निर्माण के लिए जागरूक करें : प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी


 बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर उत्पाद बिक्री के लिए कार्य कर स्थानीय उत्पाद जैसे कोदो कुटकी, लोह शिल्प आदि की ब्रांडिंग करें


प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न 


   आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 15 दिसम्बर, राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में डिंडोरी विधायक  ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष  रुद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष  अवध राज बिलैया, डिंडोरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा धुर्वे, करंजिया जनपद अध्यक्ष  चरण सिंह धुर्वे, कलेक्टर  हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, आईएफएस प्रशिक्षु  बालासुब्रमण्यम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने विभागवार किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पीएमजनमन योजना के तहत निर्माणधीन कार्य, जल संसाधन विभाग के कार्य, नर्मदा विकास परियोजना, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एम्बुलेंस परिचालन, कृषि कार्य, नगरीय प्रशासन, जिला पंचायत, पीएचई विभाग, पुलिस हाउसिंग बोर्ड, एमपीआरडीसी, लोकनिर्माण विभाग, आबाकारी विभाग सहित अन्य विभाग के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

 प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने पीएम जनमन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सभी टोलाओं तक विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं सभी लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।


बाँध निर्माण के सम्बन्ध में की समीक्षा 


प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने  जिले जलआपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए मुड़की जलाशय, अपर नर्मदा, राघोपुर,बसनिया, बिलगांव आदि प्रोजेक्ट पर समीक्षा की,जिसमें बताया गया कि राघोपुर परियोजना के तहत 3 गाँव का सर्वे शेष है। प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर लोगों को बांध निर्माण के लिए जागरूक करें। बाँध निर्माण के लाभ बताये,बसनिया बाँध के संबंध में प्रभारी मंत्री से चर्चा कर सुगम मार्ग निकालेंगे,जिससे क्षेत्र का विकास हो सकेगा।


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा 


प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए, एम्बुलेंस उपलब्धता,आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल स्क्रीनिंग,एक्स रे, सोनोग्राफी मशीन का परिचालन सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी क्षेत्रों में प्रत्येक एम्बुलेंस के लिए बैकअप एम्बुलेंस तैयार करने के लिए योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। जिला अस्पताल में एक्स रे और सोनोग्राफी मशीन को संचालित करने के लिए शीघ्र संचालन करने के लिए निर्देश दिए।उन्होंने जिले में खाली डॉक्टर के पदों पर प्रस्ताव पत्र लिखने के निर्देश दिए।


नगरीय प्रशासन के कार्यों की समीक्षा 


प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने नगर में स्वच्छता में सुधार करने के लिए निर्देशित करते हुए, कहा कि सीएमओ एक सप्ताह के अंदर सुधार लाएं, कार्य ना होने की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मवेशी पॉलीथिन ना खाएं,इसलिए  डीग्ड एरिया में कचरा प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला के लिए प्रस्ताव बनाये, जलाशय के सौंदर्यकरण की प्रगति की रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया।


जिले के विकास के लिए दिए आवश्यक निर्देश 


प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने आजीविका मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों के लिए प्रचारित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर उत्पाद बिक्री के लिए कार्य कर स्थानीय उत्पाद जैसे कोदो कुटकी, लोह शिल्प आदि की ब्रांडिंग करें।

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजनें के लिए निर्देशित किया।उन्होंने जलसंकट वाले क्षेत्रों को पहले से चिन्हित कर पूर्वयोजना बनाने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने सम्बंधित योजनाओं को संचालित करने के लिए स्वसहायता समूह को सौपने के लिए टेंडरिंग कराने की प्रक्रिया के लिए निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने निर्माणाधीन सीएम राइज ईमारतों की छत गुणवत्ता के सम्बन्ध में कहा कि  सुनिश्चित किया जाये,जिससे छत में वाटर लॉगिंग ना हो।

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने वन क्षेत्र को विकसित करने के सम्बन्ध में कहा कि जंगली जानवरों की भोजन आवश्यकता के अनुसार उन्हें उसी क्षेत्र में भोजन उपलब्ध कराएं, जिससे जैव विविधता संतुलन बना रहे। उन्होंने कारोपानी सहित जिले के अन्य स्थलों में पर्यटन विकास के कार्य करने के लिए योजना बनाने की बात कही।

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने अवैध शराब और अवैध उत्खनन के सम्बन्ध में पुलिस, राजस्व को आबकारी विभाग और खनिज विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। 

उन्होंने कृषि फार्म के तहत 2500 एकड़ भूमि पर किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने जिले के विभिन्न मुद्दों   जैसे चौपाटी निर्माण, नगर परिषद भवन, शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना, सब्जीमंडी के लिए शौचालय और पेयजल व्यवस्था के साथ स्थान निश्चित करने, नर्मदा घाट के सौंदर्यकरण एवं इको पार्क, परिक्रमावासियों के लिए आवश्यक व्यवस्था, सुलभ शौचालय निर्माण आदि विकास कार्यों के सम्बन्ध में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सब्जीमंडी के सामने मांस विक्रय की दुकानों को हटाने, नर्मदा नदी में हो रहे उत्खनन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के सम्बन्ध में जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विधायक ओमकार मरकाम ने जिला प्रशासन में अमला कम होने के सम्बन्ध में अवगत कराया,जिस पर प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने विभागों को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अन्य जिलों से आने वाले प्रभारी अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से जिला मुख्यालय में आने और निरीक्षण करने के निर्देश दिए।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।