आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 27 दिसम्बर,एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन ने खरीफ उपार्जन 2024 25 के तहत किये जा रहे उपार्जन के संबंध में धान उपार्जन केंद्र निगवानी, छांटा और डिंडौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर कृषकों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तौल, बोरी पैकिंग, भण्डारण, स्लॉट बुकिंग, धान की आवक, ढुलाई आदि की जानकारी ली। उन्होंने आवक में वृद्धि एवं मौसम के अनुसार उचित उपाय सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए उर्पाजन संबंधी मुद्दों की जानकारी ली।