सुरक्षित वातावरण का संदेश देते हुये डिण्‍डौरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सुरक्षित वातावरण का संदेश देते हुये डिण्‍डौरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 दिसम्बर,डिण्‍डौरी शहर में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से डिण्‍डौरी सिटी में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार निकाले गये फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च पुलिस कन्‍ट्रोल रूम डिण्‍डौरी से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तिराहा, एसबीआई तिराहा, भारत माता चौक, अवंती बाई चौक से होते हुये पुराना यातायात तिराहा में समापन किया गया।  अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस फ्लैग मार्च में  अराजक तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जायेगी तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारक सांझ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी  द्वारा शहर वासियों से अपील की है कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। शहर वासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। उक्‍त फ्लैग मार्च में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक  जगनाथ मरकाम, एसडीओपी डिण्‍डौरी के.के. त्रिपाठी, थाना प्रभारी कोतवाली  गिरवर सिंह उइके, प्रभारी रक्षित निरीक्षक  अभिनव राय, सूबेदार  कुवंर सिंह ओलाडी, पीसी रजनीश श्रीवास्‍तव एवं अन्‍य पुलिस बल उपस्थित थे ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।