डिंडोरी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी समनापुर नितिन जायसवाल द्वारा आज माँ नर्मदा जलपान ग्रह नानडिंडौरी समनापुर में घरेलू उपयोग के लाल एलपीजी सिलेंडर का उपयोग व्यवसायिक प्रतिष्ठान में करने पर द्रविकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनिमय आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर प्रकरण तैयार करते हुए सिलेंडर जपती की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान विभागीय अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
व्यवसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करने पर सिलेण्डर जप्त कर की कार्यवाही
व्यवसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करने पर सिलेण्डर जप्त कर की कार्यवाही
Share This
About Editor In Chief