विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 24 दिसम्बर,विद्युत वितरण केन्द्र डिंडौरी में आरडीएसएस योजना के अंर्तगत मान्टे कार्लो कम्पनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। डिंडौरी नगर में कुल 8 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रगतिरत है। जिसमें से आज दिनांक तक 2500 मीटर लगाए जा चुके हैं, जानकारी के मुताबिक स्मार्ट मीटर में आटोमेटिक रीडिंग की व्यवस्था रहती है, मीटर रीडिंग में मानवीय हस्तक्षेप ना होने से कई लाभ होते हैं जिसमें समय पर रीडिंग, सटीक रीडिंग, गलत रीडिंग के कारण होने वाली त्रुटिपूर्ण बिलिंग से मुक्ति, मीटर खराब होने की जानकारी वितरण कम्पनी को ऑटोमेटिकली (अपने आप) प्राप्त हो जाया करेगी, जिससे मीटर रिप्लेसमेंट समय पर हो सकेगा। 10 किलोवाट ऊपर के व्यवसायिक व औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता जिनकी टैरिफ टी.ओ.डी (टाइम ऑफ डे) आधारित है, वे अपनी खपत को उपरोक्तानुसार शेड्यूल कर सकते हैं, स्मार्ट मीटर से वास्तविक समय में बिजली की खपत की जानकारी मिलती है, उपभोक्ता को स्मार्ट बिजली एप पर लगभग वास्तविक समय में अपनी बिजली खपत की जानकारी मिलती है, साथ ही उपभोक्ता अपनी दैनिक, साप्ताहिक, व मासिक खपत व उसका ट्रेंड भी देख सकता है, उपभोक्ता अपनी बिजली खपत को आवश्यकता/सरकार द्वारा-प्रदाय-सब्सिडी अनुसार नियंत्रित कर सकता है, हर 15 मिनट की खपत की सटीक जानकारी होने से मीटर में सर्ज के कारण जम्प की सम्भावना कम हो जाती है व अगर कहीं ऐसी स्थिति आती भी है तो उपभोक्ता के बिल सुधार के लिए समुचित आधार रहता है। स्मार्ट मीटर से बिजली सुधार में मदद होगी, वितरण ट्रांसफार्मर व फ्रीडर में भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं, अब वितरण कम्पनी को ये जानकारी हो जाएगी कि उपभोक्ता कि सप्लाई कहाँ से बंद है? इस से त्वरित बिजली सुधार में मदद मिलेगी।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।