किसलपुरी पोस्टआफिस के कर्मचारी से परेशान ग्रामीण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

किसलपुरी पोस्टआफिस के कर्मचारी से परेशान ग्रामीण


 राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 30 दिसम्बर,ग्राम किसलपुरी पोस्टआफिस में पदस्त पोस्टमेन से ग्रामीण परेशान है, ग्राम में पदस्थ पोस्टमेन न ही किसलपुरी में रहते है और न ही किसलपुरी में पोस्टआफिस का कार्यालय  है  यहां पदस्थ पोस्टमेन कहा रहते है कहा इनका आफिस है किसी को पता नही है ग्रामीण पोस्टआफिस के काम से यहां वहां चक्कर काटते रहते है, ग्राम किसलपुरी सहित आसपास के कई ग्रामो के नागरिक सुकन्या योजना में पैसे जमा करना हो या पोस्टआफिस से समन्धित कोई भी  कार्य के लिए यहां वहां भटकते रहते है, ओर न ही ग्रामीणों को पोस्टआफिस द्वारा चलाये जा रहे स्कीमों की कोई जानकारी लग पाती है, ओर न ही कोई चिठी या पार्सल या पोस्टआफिस किसलपुरी से समय पर मिल पाता है, डिंडोरी पोस्टआफिस कार्यालय से डाक बस द्वारा किसलपुरी के लिए भेजा जाता है तो किसलपुरी में कोई पोस्टमेन या पोस्टआफिस के कोई कर्मचारी न रहने के कारण डाक मंडला चला जाता है, , किसलपुरी पोस्टमेन की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है, जिससे पोस्टआफिस के कर्मचारियों पर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ना आम बात है, ग्रामीणों ने जिले में बैठे पोस्टआफिस के अधिकारियों से अपील की है कि किसलपुरी में पदस्थ पोस्टमेन को किसलपुरी में ही रहने व किसलपुरी में पोस्टआफिस का कार्यालय खोलकर रखा जाए जिससे ग्रामीणों को पोस्टआफिस से संबंधित काम के लिए यहां वहां न भटकना पड़े


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।