आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 11 दिसम्बर,कलेक्टर हर्ष सिंह ने पाली-डिंडौरी निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण किया। 54 किमी सड़क का निर्माण एमपीआरडीसी के द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि दोनों ओर से सड़क खोदने के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू करें, प्रारम्भ में एक तरफ से सड़क बनाते हुए, कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर सिंह ने निर्माण कार्य में वन विभाग और जल संसाधन विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए, जिम्मेदारी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।