जिला मुख्यालय बना जुआड़ियों का अड्डा बेखबर कोतवाली पुलिस का डंडा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला मुख्यालय बना जुआड़ियों का अड्डा बेखबर कोतवाली पुलिस का डंडा


 शाम से देर रात तक लग रहे लाखों के दांव


राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 29 दिसम्बर,कहते हैं अपराधी कितना शातिराना दिमाग का हो पुलिस से नहीं बच सकता है पर लम्बे समय से जिला मुख्यालय को जुआड़ियों का हब बनाए बैठे जुआं फड़ चलाने वाले आखिरकार किसकी करामात और सरपरस्ती पर अमरबेल की भांति कोतवाली पुलिस की आंखो में धूल झोंक कर फलफूल रहे हैं या रहमत कोतवाली पुलिस महकमे की राजनीतिक रसूख के चलते बरस रही है अगर ऐसा नहीं तो कोतवाली पुलिस की नाक के नीचे शाम से देर रात तक 52 परी के खेल में लाखों के दांव चाव के साथ कैसे लग रहे हैं यह विचारणीय प्रश्न है जहां समूचा प्रशासनिक अमले की मौजूदगी है वहां जुआड़ियों के अरमान कैसे परवान चढ़ रहे हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी मुताबिक जुआं फड़ बैठाने वाले जुआड़ियों को हर स्थिति से निपटने की बात करते हैं इसका मतलब साफ है की इनका राजनीतिक रसूख पुलिस महकमे के पावर से कहीं ज्यादा है गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के आसपास 52 परी के खेल के दीवानों का जमावड़ा शाम होते ही लग जाता है और इन जुआं के खेल के दीवानों के लिए बिसलरी पानी बोतल के साथ चाय नाश्ता के साथ खाने पीने की तमाम जरूरत की चीजों का इंतजाम जुआं फड़ बैठालने करते हैं इन स्थानों पर होता है जुएं का खेल गुलजार और लगते हैं लाखों के दांव मुड़की ,मंडला बाईपास ,समनापुर बाईपास ,मेकलसुता बाईपास ,में रोजाना कोतवाली पुलिस महकमे की नाक के नीचे बदस्तूर 52 परी का खेल गुलजार हो रहा है लाखों का दांव लगाने गड़ासराई ,समनापुर ,अमरपुर ,सक्का ,शाहपुर ,चाबी ,शहपुरा , से जुआडियो की आमद रोजाना जिला मुख्यालय में होती है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय में ही देर रात को मकान में भी जुआं फड़ लम्बे समय से चल रहा है बहरहाल कोतवाली प्रभारी के बदलने के बाद देखना दिलचस्प होगा की कोतवाली पुलिस महकमा अपने नए सेना प्रधान के साथ कब तक जुआं फड़ चलाने वालों पर नकेल कस पाएंगे । 


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।