आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 27 दिसम्बर,जनपद पंचायत सभाकक्ष डिंडौरी और समनापुर में आज शुक्रवार को एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन ने ग्राम स्तर पर आनंद उत्सव की तैयारियों को लेकर सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की बैठक ली। इसमें एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन ने ग्राम पंचायत भवन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन ने कहा कि कोई भी ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आता है तो उसे सुनें और समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। आनंद उत्सव जिस स्थान पर आयोजित किया जाना है उसकी तैयारियां आनंद उत्सव स्थल के रूप में कर ली जाएं और शासन के नियमानुसार स्थल का पंजीयन संबंधित वेबसाइट पर दर्ज करें। विकासखंड स्तर पर आनंद उत्सव का आयोजन 24 जनवरी से 28 जनवरी 2025 के मध्य किया जाएगा। आनंद उत्सव में हर वर्ग के लोगों को शामिल करें। जिसमें विभिन्न स्थानीय खेलों को भी शामिल कर सकते हैं। आनंद उत्सव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सहभागिता बढ़ाना है। जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश एसडीएम डिंडौरी ने दिए।