महिला संबंधी अपराध सायबर फ्रॉड एवं नवीन कानून के संबंध में एक दिवसीय पुलिस सेमीनार कार्यक्रम का हुआ आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

महिला संबंधी अपराध सायबर फ्रॉड एवं नवीन कानून के संबंध में एक दिवसीय पुलिस सेमीनार कार्यक्रम का हुआ आयोजन


 आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 26 दिसम्बर        पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार आज को पुलिस नियत्रण कक्ष डिण्डौरी में एक दिवसीय पुलिस सेमीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला संबंधी अपराध सायबर फ्रॉड एवं नवीन कानून के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दी गई जिसमें महिला संबंधी अपराधों से बचाव एवं महिला सुरक्षा प्रावधानों तथा शासन की योजनाओं के संबंध में जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मीनारायण साहू द्वारा महिला संबंधी अपराधों एवं उनमें लगने वाली धाराओं को विस्तार से बताते हुये तथा अपराधों में की जाने वाली विवेचना के बारे में नवीन धाराओं के तहत होने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही के बारे में बताया गया । महिला संबंधी अपराधों की परिभाषा एवं किन - किन परिस्थितियों में महिला संबंधी अपराध का घटित होना पाया जाता है, उक्त के संबंध में पूर्ण जानकारी प्रदाय की गई । पुलिस अधिकारियों को महिला संबंधी अपराधों में आने वाली परेशानियों के निराकरण हेतु क्या कार्यवाही की जानी है उसकी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदाय की गई । इसी तारतम्य में राज्य सायबर सेल जोन जबलपुर से उपनिरीक्षक हेमंत पाठक एवं प्रआर. अमित गुप्ता द्वारा वर्तमान समय में हो रहे साइबर संबंधी अपराध जैसे कि डिजिटल अरेस्ट,सोशल मीडिया अकाउंट क्लोनिंग, टू स्टेप वेरीफिकेशन, इंटरनेट, सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम, स्मार्ट फोन, टैबलेट और अन्य कनेक्टेड डिवाइस का सुरक्षित उपयोग, बैंक खाते में लेनदेन करते समय आवश्यक सावधानियो के बारे में बताया गया साथ ही  साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लोगों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, और धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई । पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सायबर अपराधों के अनुसंधान हेतु की जाने वाले कार्यवाहियों को विस्‍तार से बताया गया । सेमीनार में उपस्थित समस्त विवेचको को डायरी,पेन एवं बैग का वितरण किया गया ।

                                          उक्त सेमिनार कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिण्डौरी के.के. त्रिपाठी ,जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मीनारायण साहू ,प्रभारी रक्षित निरी. अभिनव राय ,सूबेदार  कुंवर ओलाडी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा डिण्डौरी से उप - प्रबंधक राहुल गर्ग,राज्य सायबर सेल जोन जबलपुर से उपनिरीक्षक  हेमंत पाठक ,प्रआर. अमित गुप्ता एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी के साथ अन्य विवेचक उपस्थित रहे ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।