गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 26 दिसम्बर,विगत दिनों जिला मुख्यालय में आवारा कुत्तों के काटने का एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया था. यहां आवारा कुत्तों के हमले की ख़तरनाक तस्वीरें देख कर लोगों की रूह कांप गई थी. आवारा कुत्तों के झुंड ने रास्ते से गुज़र रही, एक युवती पर हमला कर दिया था, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डिंडोरी एसडीएम रामबाबू देवांगन ने नगरीय प्रशासन समेत डॉग लवर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.थे।
जिस पर नगर नगर परिषद डिंडोरी द्वारा दो डॉग लवर लक्खू कच्छवाहा निवासी वार्ड नंबर 9 नर्मदा गंज और तपस्या दुबे निवासी वार्ड नंबर 9 राधा कृष्ण मंदिर को नोटिस जारी कर दिया गया है।जिसमें उल्लेख किया गया है कि, सार्वजनिक सड़कों को आवारा जानवरों, विशेष रूप से हिंसक और पागल कुत्तों के खतरे से मुक्त और सुरक्षित रखना नगरीय निकाय का प्राथमिक कर्तव्य है। परंतु आपके द्वारा अनैतिक ढंग से क़ानून के प्रावधानों के विपरीत जाकर आवारा धानों को खाद्य पदार्थ का लालच देकर क्षेत्रीय बनाया जा रहा है जिससे वे नगरीय क्षेत्र में आने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला कर देते हैं। साथ ही आवारा व खतरनाक श्वान पैदल चलने वालों के लिए खतरा बन रहे हैं। विगत दिनों हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे यह प्रमाडित होता है की उक्त घटना आपकी लापरवाही और चूक के कारण हुई है। आपका प्राथमिक, अनिवार्य और बाध्यकारी कर्तव्य है कि आप नगर को सुरक्षित रखें और अस्वच्छता, उपद्रव आदि को दूर करें। आपके उक्त कुत्य से इंसानों और बेजुबान जानवरों के बीच लगातार टकराव पैदा हो रहे हैं, और ये निश्चित रूप से हर बीतते दिन के साथ बढ़ रहे हैं।
अतः माननीय न्यायालय द्वारा पारित मनुष्य के जीवन के अधिकार की रक्षा के द्रष्टान्त को मद्देनजर रखते हुए आपको निर्देशित किया जाता है की तीन दिवस के अंदर स्थिति स्पष्ट करे अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध निकाय विधि संगत कार्यवाही करने के लिए बाध्य है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।