आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 10 दिसम्बर,कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, कार्यपालन यंत्री पीएचई अफजल खान सहित पीएचई विभाग और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिले में जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएचई के तहत संचालित एकल योजना और समूह योजना की प्रगति की जानकारी ली।
कलेक्टर सिंह ने परियोजनाओं में घरेलू नल कनेक्शन की स्थिति तथा पीएम जनमन योजना के तहत पिछड़े इलाकों में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएम उन्नत योजना में जनजाति क्षेत्रों में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं पर जानकारी ली। उन्होनें हर घर जल ग्रामों के घोषित, प्रमाणित और सौपें गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिन योजनाओं में 25 प्रतिशत तक की ही प्रगति हुई है, उन योजनाओं के संबधित ठेकेदार पर अनुबंध से संबंधित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रत्येक माह योजना पूर्णता का लक्ष्य प्रस्तुत करें और लक्ष्य अनुसार ही समय सीमा पर कार्य पूर्ण करें।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने जल निगम के अधिकारियों से डिंडोरी, करंजिया और शहपुरा-मेहंदवानी समूह परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि कार्यों को पूरा करने में प्रगति लाएं। कार्य न करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करें और संबंधित ठेकेदारों के धीमी कार्य प्रगति पर उनके भुगतान में कटौती की कार्यवाही करें।